पूर्णिया, जुलाई 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के प्रशासनिक भवन में मंगलवार को धूमधाम से डॉक्टर्स डे मनाया गया। इस मौके पर प्रशासनिक भवन परिसर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य डॉ हरिशंकर मिश्र एवं अधीक्षक डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में उपस्थित चिकित्सकों के बीच केक काटा गया। इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ सुधांशु कुमार ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अधीक्षक को बुके देकर स्वागत किया और आईएमए का प्रतीक चिन्ह मेडल पहनाया गया। मौके पर प्राचार्य डॉ हरिशंकर मिश्र ने कहा की यह दिन चिकित्सकों के लिए बेहद खास है। यह दिन पश्चिम बंगाल के चिकित्सक डॉ विधान चन्द्र राय के जन्म दिन पर डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। यह दिन इनके बेहतर चिकित्सकीय सेवा, गरीबों और रोगियों के प्रति उनके संवेदनशीलता और प्रतिबद्वता के...