बरेली, अगस्त 4 -- बरेली आर्थोपेडिक एसोसिएशन (बीओए) की तरफ से जोड़ एवं हड्डी जागरूकता सप्ताह का आरंभ रविवार को साइकिल रैली से हुआ। खासकर बुजुर्गों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने के लिए शहीद स्मारक से रैली निकाली गई। साइकिल रैली को एसपी ट्रैफिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहीद स्मारक से होते हुए आईएमए भवन पहुंचकर संपन्न हुई। जहां एसोसिएशन के पदाधिकारी ने स्वास्थ्य के बारे में जरूरी जानकारी दी। आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह, बीओए के सचिव डॉ. सुमित मेहरा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान आईएमए यूपी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रवि मेहरा, बीओए उपाध्यक्ष डॉ. ओपी भास्कर, डॉ. सुमित मेहरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...