दुमका, नवम्बर 18 -- रानेश्वर। प्रतिनिधि रानेश्वर प्रखंड के वृन्दाबनी पंचायत के सुदूर पहाड़ में स्थित सुन्दरडीह गांव में सोमवार को डाकिया योजना के तहत अनाज पहुंचाया गया। बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा की उपस्थिति में 40 लाभुकों के बीच 35 किलो अनाज एवं नमक वितरण किया गया। बीडीओ के द्वारा लाभुक को पूछने पर बताया गया कि प्रत्येक महीने अनाज पहुंचा दी जाती है। इस दौरान पहाड़ में स्थित मध्य विद्यालय चुआंपानी एवं प्राथमिक विद्यालय सुन्दरडीह का औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय में शिक्षक उपस्थित पाए गए और मीनू के अनुसार बच्चों को एमडीएम दी जा रही थी। - फोटो-17दुमका-209, कैप्सन- सोमवार को डाकिया येाजना का निरीक्षण करते बीडीओ

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...