बागपत, अप्रैल 25 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के सिसाना गांव के शाखा डाकपाल के साथ गांव के ही दो-तीन युवकों ने गुरुवार की दोपहर अभद्रता की। डाक वापस लौटाने का आरोप लगाते हुए मारपीट का प्रयास किया। डाकपाल ने पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद बागपत शाखा के पोस्टमास्टर और डाक कर्मियों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शाखा डाकपाल पवन कुमार ने बताया कि गुरुवार को वह सिसाना गांव में डाक बांटने के लिए गया था। आरोप लगाया कि तभी गांव के ही दो-तीन युवक उसके पास पहुंचे और गाली-गलौच करते हुए कहने लगे कि तुमने हमारी डाक वापस लौटा दी। उसने उन्हें बताया कि एक ही नाम की तीन डाक थी। उन पर मोबाइल नंबर भी अंकित नहीं था, जिसके चलते डाक वापस लौटाई गई। डाकपाल पवन कुमार का आरोप है कि इसके बाद...