गया, जून 26 -- शेरघाटी थाने में दर्ज डकैती के एक 13 साल पुराने मामले में वांछित परैया के दिलीप पासवान को गुरुवार को एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है। शेरघाटी के उपथानाध्यक्ष राजेश पासवान ने बताया कि गिरफ्त में आया अभियुक्त परैया थानाक्षेत्र के मनियारा गांव का रहने वाला है। गांव में उसकी मौजूदगी की सूचना पर एसटीएफ की मदद से उसे पकड़ा गया है। लम्बे समय से पुलिस उसकी खोज कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...