देहरादून, नवम्बर 20 -- देहरादून। कैंट युवा समिति ने डाकरा से उप डाकघर को बंद करने की तैयारी का विरोध शुरू कर दिया है। समिति ने डाक विभाग के निदेशक को ज्ञापन भेजकर डाकघर को यथावत रखने की मांग की है। ज्ञापन में लोगों ने कहा कि यह डाकघर डाकरा बाजार के बीचों बीच में हैं और दस हजार की आबादी इसका लाभ लेती है। विभाग की ओर से डाकघर को बंद किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष है, यदि डाकघर बंद होता है तो लोगों को परेशानी होगी। उन्होंने डाकघर को यथावत रखने की मांग की है। ज्ञापन में अध्यक्ष राजन बस्नेत, सचिव प्रवीण कुमार जोशी, वीर सिंह अधिकारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...