देहरादून, सितम्बर 23 -- विकासनगर। भले ही छात्र संघ चुनाव ने विशुद्ध राजनैतिक रंग ले लिया हो, लेकिन चुनाव के दौरान की कुछ तस्वीरें और झलकियां उम्मीद भी जगा रही हैं। ऐसी ही झलक डाकपत्थर पीजी कॉलेज में छात्र संघ नामांकन के दौरान देखने को मिली। हालांकि इस झलक का चुनाव प्रक्रिया से सीधा संबंध नहीं है, लेकिन पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहे युवा जब अपनी लोक संस्कृति की छटा बिखेरते हैं तो उम्मीद की किरण दिखाई देनी लाजिमी है। जहां चुनाव के दौरान कॉलेज परिसरों के बाहर डीजे पर बज रहे फिल्मी और पाश्चात्य गीतों पर झूमते छात्र अक्सर दिख जाते हैं, वहीं डाकपत्थर पीजी कॉलेज में नामांकन से पहले प्रत्याशी और उनके समर्थक विशुद्ध जौनसारी लोकनृत्य पर झूमते नजर आए। कॉलेज परिसर के जौनसारी लोक नृत्य कर रहे छात्रों को देखने के लिए अन्य छात्र-छात्राओं के सा...