मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुशहरी प्रखंड में स्थित मनिका हरिकिशुन उप डाकघर में अनियमित तरीके से निकासी के मामले में उप डाकपाल घिरते नजर आ रहे हैं। एक खाताधारक के लाखों रुपये की गलत तरीके से निकासी के आरोप जांच में सही पाए गए हैं। इसको लेकर मामले के जांचकर्ता सहायक डाक अधीक्षक मुजफ्फरपुर पूर्वी मनीष कुमार राव ने अपनी रिपोर्ट प्रवर डाक अधीक्षक रास बिहारी राम के कार्यालय को शुक्रवार को सौंप दी। इस बारे में पूछे जाने पर राव ने खुद को मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं होने की बात कही। वहीं प्रवर डाक अधीक्षक ने माना कि इसको लेकर उनके कार्यालय से शिकायत की गई थी। उसके बाद सहायक डाक अधीक्षक को इसकी जांच का जिम्मा दिया गया था। उन्होंने जांच रिपोर्ट कार्यालय को सौंप दी है। इसकी जानकारी मिली है, लेकिन विभागीय कार्य से बाहर...