बलिया, जुलाई 9 -- बलिया। डाकघर की ओर से आईटी 2.0 एप्लीकेशन के तहत डिजिटल परिवर्तन करेगी। यह विभाग का डिजिटल उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण की दिशा की यात्रा में एक बड़ी छलांग है। इस परिवर्तनकारी पहल बलिया और रसड़ा के प प्रधान डाकघर के साथ 14 विभागीय डाकघर तथा 139 शाखा डाकघरों में 15 जुलाई से लागू होगा। यह जानकारी देते हुए प्रधान डाकघर बलिया के अधीक्षक हेमंत कुमार ने बताया कि इस डिजिटली व्यवस्था को सक्षम तरीके से संचालित करने के लिए 14 जुलाई को इन सभी डाकघरों में कोई सार्वजनिक लेनदेन नहीं होगा। उन्होंने विभाग की इस पहल में ग्राहकों से सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...