गाजीपुर, जनवरी 22 -- बहादुरगंज (गाजीपुर)। नगर क्षेत्र में स्थित एक उप डाकघर में सर्वर की समस्या से उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर के उपभोक्ता लेनदेन और फिक्स डिपाजिट के लिए जाते हैं लेकिन एक सप्ताह के बाद भी डाकघर का नेटवर्क नहीं चलने की वजह से गुरुवार को भी लोगों को वापस लौटना पड़ा। उपडाकघर की यह समस्या एक या दो महीने में हर बार हो जाती है। उप डाकपाल दयानंद विश्वकर्मा से पूछने पर बताया कि सर्वर फेल है, जिससे परेशानियां लोगों को हो रही हैं। लेनदेन नहीं हो पा रहा है। इसकी जानकारी विभाग की अधिकारियों को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...