भदोही, नवम्बर 24 -- भदोही, संवाददाता। जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर। डेढ़ वर्षों से बंद भदोही डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र को चालू कर दिया गया है। इससे पासपोर्ट बनवाने में लोगों को अब वाराणसी की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। बता दें कि गत वर्ष दो अप्रैल को डाकघर में बिजली शार्टसर्किट से भीषण आग लगी थी। उस दौरान पासपोर्ट बनाने वाले कक्ष में लगी मशीनों के साथ ही सब कुछ जलकर राख हो गया था। शहर के साथ ही जिले के लोगों को वाराणसी जाना पड़ रहा था। देर से ही सही अफसरों ने संज्ञान लिया और केंद्र को चालू कर दिया गया। पासपोर्ट आवेदन, दस्तावेज अपलोड के साथ साथ यहां होने वाले बायोमेट्रिक सहित सभी सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई हैं। डाकघर में तैनात सब डिवीजनल इंस्पेक्टर व्यास मुनि पाठक ने बताया कि सेवा केंद्र में दो स्टाफ की तैनाती कर सेवा केंद्र का संचा...