बिजनौर, जनवरी 6 -- पासपोर्ट बनवाने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। पासपोर्ट बनवाने की सुविधा अब उनके घर के पास ही मिलेगी। दरअसल, पासपोर्ट बनवाने की सहूलियत देने के लिए सरकार की योजना के तहत नगर के मुख्य डाक घर में ही सरकार ने पासपोर्ट इंचार्ज (वैरिफिकेशन अधिकारी) की नियुक्ती कर दी है। ताकि पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक लोगों को दस्तावेजों में आने वाली कमियों को पहले ही दूर किया जा सके। ताकि आम नागरिक बरेली के चक्कर काटने से बच सके। नगर के मुख्य डाक घर में तैनात पासपोर्ट इंचार्ज (वैरिफिकेशन अधिकारी) एसके पांडेय ने पासपोर्ट के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक लोग डाकघर की वेब साइट या अपने मोबाइल के जरिये पासपोर्ट आन लाइन कर सकते हैं। जिसका कोई चार्ज नहीं लगता है। आन लाइन आवेदन के कुछ समय बाद आवेदक को मू...