चम्पावत, दिसम्बर 1 -- चम्पावत, संवाददाता। चम्पावत पोस्ट ऑफिस में आखिरकार एक हफ्ते बाद काम सुचारु हुआ। यहां बीते सोमवार को यूपीएस फुंकने से कामकाज ठप हो गया था। इस वजह से लेनदेन समेत अन्य काम प्रभावित हो गया था। चम्पावत के प्रधान डाकघर में सोमवार को एक सप्ताह बाद कामकाज सुचारु हो सका। यहां बीते सोमवार को सीपीयू फुंक गया था। इस वजह से डाकघर से लेन देन समेत तमाम अन्य काम ठप हो गया था। विभाग ने कलक्ट्रेट स्थित पोस्ट ऑफिस से अस्थाई व्यवस्था की। यूपीएस फुंकने से धनराशि का लेन देने नहीं हो सका था। इसके अलावा कई अन्य जरूरी काम में भी बाधा आई। काम से पोस्ट ऑफिस पहुंचे लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। पोस्ट मास्टर ईश्वरी दत्त जोशी ने बताया कि बीते शनिवार देर शाम यूपीएस को ठीक कर लिया गया। जिसके बाद सोमवार से विभागीय कामकाज फिर शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि...