बस्ती, अगस्त 30 -- बस्ती। बस्ती मंडल के तीनों जिलों में शुक्रवार को प्रधान डाकघर व उप डाकघरों में आधार नामांकन व अपडेशन के लिए विशेष शिविर का आयोजन हुआ। अधीक्षक डाकघर बस्ती मंडल संजय त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया पोस्टमास्टर जनरल गोरखपुर के निर्देश पर तीनों जिलों में आधार नामांकन व अपडेशन के लिए शिविर डाकघरों में हुआ। शिविर में नए आधार कार्ड के साथ-साथ संशोधन हुआ। इस दौरान अमोढ़ा, बभनान, बखिरा, बढ़नी बस्ती बीएस, बस्ती कचहरी, कप्तानगंज, दलदला, धनघटा डुमरियागंज, दुधारा, गौर आरएस, हैंसर बाजार, हरिहरपुर, हरैया, इटवा, कलवारी, खलीलाबाद एमडीजी, मगहर, महसो, महुली, मेहदावल, मुंडेरवा बस्ती प्रधान डाकघर परसरामपुर, पुरानी बस्ती, रुद्रनगर, सल्टौवा, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर प्रधान डाकघर, उदयराजगंज, उस्का बाजार, वाल्टरगंज, बांसी उपडाकघर में कैंप में काफी...