शाहजहांपुर, जुलाई 24 -- अल्हागंज, संवाददाता। उप डाकघर में खाताधारकों के साथ करोड़ों रुपए की जालसाजी का मामला सामने आने के बाद पुलिस और डाक विभाग की टीमें जांच में जुट गई हैं। मुख्य आरोपी डाक सेवक सूरज प्रकाश, उसके पुत्र रितिक शुक्ला और उप डाकपाल नवीन कुमार आर्य के खिलाफ डाक विभाग के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस की टीम साक्ष्य संकलन कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इधर, डाक विभाग की जांच टीम ने भी खाता धारकों से संपर्क कर बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब तक कई खाताधारकों के कलमबंद बयान दर्ज किए जा चुके हैं। डाक सेवक और अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से करोड़ों की जालसाजी की आशंका जताई जा रही है। विभागीय स्तर पर भी जांच की जा रही है, जिसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही ...