मेरठ, जुलाई 1 -- कैंट एवं सिटी प्रधान डाकघर में सोमवार को पोस्ट फोरम सलाहाकार समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता कैंट प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर आरसी राना ने की। बैठक में समिति सदस्य मोहित जैन ने डाकघर की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए शहर में जगह-जगह बैनर एवं बोर्ड लगवाने का सुझाव दिया। रचना बाटला ने बालिका के जन्म के समय ही सुकन्या खाता खोलने की व्यवस्था को लेकर सुझाव दिया। समिति सदस्य सरदार सरबजीत सिंह कूपर ने कहा कि पांच वर्ष आयु वाले बच्चों के आधार कार्ड पोस्टमैन द्वारा बनवाने की व्यवस्था होनी चाहिए। पीएलआई एवं आरपीएलआई के लिए जगह-जगह कैंप लगाए जाएं। सभी डाकघरों में दस रुपये के पोस्टल आर्डर की उपलब्धता, ग्राहकों के लिए ऑफिस में दो और अतिरिक्त एक्सटेंशन काउंटर खोलने का सुझाव दिया। समिति सदस्य दिनेश चंद जैन, रितु मांगलिक, योग...