हल्द्वानी, सितम्बर 8 -- हल्द्वानी। मंगलपड़ाव के शाखा डाकघर में कम्प्यूटर का यूपीएस खराब होने से सोमवार को डाककार्य प्रभावित रहा। लोगों को डाक संबंधी कार्य करवाने के लिए प्रधान डाकघर आना पड़ा। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी। शाखा डाकघर में अपना कार्य करवाने पहुंचे लोगों ने कहा कि उन्हें पार्सल और रजिस्ट्री करवाने के लिए प्रधान डाकघर जाना पड़ रहा है। सहायक प्रमुख डाक अधीक्षक प्रकाश पांडे ने बताया कि डाकघर के कम्प्यूटर सिस्टम का यूपीएस खराब हो रहा है। इसके कारण लाइट नहीं होने पर कार्य नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिस्टम को ठीक कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...