हमीरपुर, अक्टूबर 11 -- कुरारा, संवाददाता। करीब दो माह से डाक घर में राउटर खराब होने से सर्वर की समस्या को लेकर व्यवस्था धड़ाम है। लोगो की डाक और खातों में जमा निकासी की समस्या आ रही है। डाक कर्मियों को प्रधान डाकघर से इंट्री कराकर लाने के बाद अगले दिन खाताधारकों को भुगतान हो पाता है। कस्बा कुरारा में हमीरपुर-कालपी स्टेट हाईवे किनारे एक जर्जर भवन में डाकघर का संचालन हो रहा है। दो माह से अधिक समय से राउटर खराब होने से लोगो को खातों में जमा और निकासी में एक दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। डाकघर के सब पोस्ट मास्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि दो माह से राउटर खराब है। कई बार शिकायत की गई है परंतु कोई सुनवाई नही हो रही है। उन्होंने उपभोक्ताओं के जमा निकासी के संबंध में बताया कि एक दिन पहले उपभोक्ता से विड्राल भरवाकर पास बुक ले ली जाती है। जिसके बाद प्...