बिजनौर, जून 22 -- भारतीय डाक विभाग में 11 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग का कार्यक्रम मंडलीय कार्यालय बिजनौर के प्रांगण में अधीक्षक डाकघर धर्मेश गगनेजा की अध्यक्षता में संपन्न किया गया । शनिवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योग शिक्षक डॉ0 डीके पाण्डेय रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुराग मेहरोत्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 पाण्डेय द्वारा योग के गूढ रहस्य भारतीय डाक विभाग के कर्मचारियों को बताए गए तथा विभिन्न प्रकार के आसन प्राणायाम करने की विधि से डाक कर्मियों को अवगत कराया गया। बड़ी संख्या में प्रधान डाकघर व मंडलीय कार्यालय के कर्मचारी योग सीखने और करने के लिए उपस्थित रहे। योग कार्यक्रम में पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर लक्ष्मीकांत जोशी , पोस्टमास्टर नहटौर सुनील कुमार , शकील अहमद, यक्ष कुमार ,अभिषेक, रोहित, गौरव कुमार, हरेंद्...