मुजफ्फरपुर, फरवरी 7 -- बंदरा, एक संवाददाता। पीयर स्थित उपडाकघर एवं शाखा डाकघर से लाखों रुपए के गबन का मामला सामने आया है। इसको लेकर प्रवर डाक अधीक्षक शंभू राय ने उप डाकपाल राजीव रंजन एवं डाक सहायक राजेंद्र चौधरी को कार्य से मुक्त कर दिया है। मामले को लेकर प्रवर डाक अधीक्षक ने पीयर थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि राजीव रंजन डाकघर में उपलब्ध नकद 5,51,986 रुपये का हिसाब नहीं दे रहे हैं और न ही कार्यालय आ रहे हैं। वे डाकघर के लॉकर की चाबी लेकर फरार हैं, जिस कारण उप डाकघर का कार्य प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा शाखा डाकघर सिमरा श्रीकांत का 3,45,000 रुपये, मतलुपुर का 1,15,000 रुपये, पटसारा का 1,50,000 रुपए, तेपरी का 1,93,000 रुपए, रतवारा का 1,30,000 रुपए, नूनफारा का 19,000 रुपए, घोसरामा का 30,000 रुपये कुल 15,33,986 रुपये का ...