कन्नौज, दिसम्बर 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। डाकघर की एक महिला अभिकर्ता ने ग्राहकों से प्रतिमाह आरडी के पैसे वसूलने के बाद डाकघर में उसके खाते में जमा नहीं किए गए। जानकारी होने पर ग्राहकों ने जब एजेंट से संपर्क किया, तो उसने टालमटोल किया। पीडि़त ग्राहकों ने विभागीय अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री और कोतवाली में शिकायतीपत्र सौंप कार्रवाी कर न्याय की गुहार लगाई है। नगर के मोहल्ला इंदिरानगर निवासी रीना पत्नी सुनील कुमार, दीपकपुर गांव निवासी सुमित गुप्ता पुत्र ताराचंद्र व अकबरपुर निवासी रवि शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा, शिवम शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा ने बताया कि उन लोगों ने क्षेत्र के सरायसुंदर गांव निवासी बचत अभिकर्ता दिव्या पत्नी सचिन दुबे से डाकघर में आरडी खुलवाई थी। जिसमें शिवम शर्मा की 2 हजार, सुमित गुप्ता की 4 हजार, रीना देवी व रवि कुमार की...