शामली, जुलाई 6 -- कैराना। एक युवक ने डाकखाने में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ढ़ाई लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। मोहल्ला आलदरम्यान निवासी सद्दाम ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि दिल्ली निवासी एक युवक की उससे जान-पहचान थी। दो वर्ष पूर्व युवक उसके पास आया और अधिकारियों में जान-पहचान बताकर डाकखाने में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। उसने खर्च के नाम पर उसे ढाई लाख रुपये ले लिए। बाद में उसकी नौकरी नहीं लगी। उसने जब आरोपी से अपने रुपये वापस मांगे, तो पहले आना-कानी करने लगा। बाद में आरोपी ने उसे धमकी दी। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...