शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- निगोही। डाकखाने के पास से बाइक चोरी हो गई। थाना निगोही के कुकहामहमूदपुर गांव निवासी सर्वेश कुमार ने बताया कि, सोमवार शाम चार बजे वह निगोही बाजार से सामान लेने आया था। बाइक डाकखाने के पास खड़ी कर सर्वेश सामान लेने चला गया। इस बीच किसी चोर ने उसकी बाइक चुरा ली। जब बह काम निपटाकर आया,तो बाइक न देख सन्न रह गया। आज सुबह तक खोजने के बाद भी जब बाइक न मिली,तो सर्वेश ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...