बक्सर, अक्टूबर 18 -- खुलासा पुलिस अनुसंधान में हमला व लूटकांड की घटना फर्जी पाई गई ब्लेड से जख्मी कर अपराधियों द्वारा राशि लूटने का स्वांग रचा था नावानगर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के केसठ-कतिकनार रोड पर डाकपाल विनय गुप्ता पर कथित हमले व लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अनुसंधान में हमला व लूटकांड की घटना फर्जी पाई गई। थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केसरी ने बताया कि विनय गुप्ता ने लोगों के जमा रुपये ऑनलाइन गेम में हार गया था। जिसकी भरपाई के लिए उसने खुद पर हमला होने की झूठी कहानी रची थी। बता दें कि पिछले बुधवार की दोपहर एक डाककर्मी से लूट का मामला प्रकाश में आया था। जिसमें डाकपाल के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गहराई से छानबीन में हमला व लूट की घटना पूरी तरह झूठ व प्रायोजित निकली। पुलिस...