गढ़वा, अगस्त 6 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। थानांतर्गत बुका गांव स्थित खरौंधी मोड़ निवासी आनंद पासवान ने अपनी पत्नी के साथ छेड़छाड़ और उसके साथ हुई मारपीट को लेकर थाना में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में आनंद ने जिक्र किया है कि पंडरिया स्थित पोस्ट ऑफिस में कार्यरत पोस्टमैन ओलिभर लकड़ा पिछले फरवरी माह से उनके घर में किराए पर रह रहा था। बीते 3 अगस्त की शाम लगभग 7 बजे ओलिभर अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ उनके घर पर पहुंचा। उस समय उसकी पत्नी आंगन में बर्तन धो रही थी। उसी दौरान ओलिभर और उसके साथियों ने उनकी पत्नी का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। जब उनकी पत्नी ने शोर मचाया तब वह बाहर से अंदर आया। तब डाककर्मी ओलिभर सहित उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट की। जाते-जाते उसे धमकी दी गई। आनंद ने थाना प्रभारी से गुहार लगाते हुए कहा कि इस घटना से वह और उसका परिवार भ...