सिमडेगा, जुलाई 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डाएट परिसर में बुधवार को यू डायस का प्रशिक्षण दिया गया। नीरज वर्मा ने यू डायस के माध्यम से बताया वर्ष 2024-25 के विद्यालय संबंधित आंकड़ा ई विद्यावाहिनी के यू डायस में आंकड़ा डालने का प्रशिक्षण दिया गया। वही बीईईओ अरुण कुमार पाण्डेय ने भी यू डायस से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई।प्रशिक्षण में टीचर मॉड्यूल, छात्र प्रोग्रेशन, अकाडमिक निरीक्षण, रेल प्रोजेक्ट, वर्ग और विद्यालय भवन से संबंधित डेटा को भरने की जानकारी दी गई। मौके पर बीपीओ अनिल खलखो, बीपीओ मनमोहन गोस्वामी, निर्मला लिंडा, सीआरपी जमील अंसारी, अभिनंदन कुमार, सोनी देवी, रमेश महतो, बीसिंह के साथ सभी प्रखंड के बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी और अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...