जमुई, दिसम्बर 8 -- झाझा,निज संवाददाता सर्दियों की शुरूआती दौर में टे्रनों का हाल व चाल दोनों बिगड़े नजर आने लगे हैं। सोमवार को भी अप की बाघ एक्सप्रेस जहां रद्द रही,वहीं अप एवं डाउन की कई टे्रनें एक से लेकर नौ घंटे से भी अधिक तक की देरी से चलने की खबर है। देखने वाली बात यह कि लेट-लतीफी वाली अधिकांश टे्रनें लंबी दूरी की हैं तथा झाझा में रात के पहर पहुंचा करने वाली हैं। ऐसे में ठंड व सर्दीली हवाओं के थपेड़ों के बीच चहुंओर से खुले प्लेटफॉर्मों पर टे्रनों की लेट लतीफी की घड़ियों को काट पाना मुसाफिरों के लिए कितना मुसीबत भरा होता होगा,यह सहज ही समझा जा सकता है। सोमवार को टे्रनों के परिचालन का हाल: 13019 अप हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्स. रद्द 12334 डाउन प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति सुपरफास्ट 9 घंटा 12334 डाउन प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति (मंगलवार रीशिड...