भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बच्चों के डाइट में हो रहा बदलाव व बच्चों के दांतों की सफाई को लेकर अभिभावकों द्वारा बरती जा रही लापरवाही बच्चों के दूध के दांतों की उम्र को कम कर रहा है। यहां तक दूध के दांतों में सड़न और समय से पहले गिरने की समस्या आ रही है। यही नहीं पक्के दांत भी टेढ़े-मेढ़े निकल रहे हैं। जो बच्चे की खूबसूरत मुस्कान पर 'धब्बा लगा रहे हैं। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के दंत ओपीडी में रोजाना इस तरह के दस से 12 की संख्या में मामले आ रहे हैं। सामान्य तौर पर 12 साल की उम्र में गिरते हैं दूध के दांत दंत चिकित्सक डॉ. संजय कुमार कहते हैं कि बच्चों के डाइट पैटर्न में बदलाव से यह समस्या गंभीर होती जा रही है। अभिभावक बच्चों को दिन में दो बार ब्रश करने की आदत डालें। आमतौर पर जन्म के छह माह...