अलीगढ़, अगस्त 27 -- अलीगढ़, संवाददाता। हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल प्रीमियर नगर शाखा में बीओडी प्रोडक्शन हाउस द्वारा मिस्टर एंड मिस इंडिया सुपर मॉडल हंट-2025 व डांस बूस्टर सीजन-10 का ऑडिशन 31 अगस्त को सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। बीओडी प्रोडक्शन के डायरेक्टर समीर खुर्शीद ने प्रेस वार्ता में बताया कि डांस के लिए सोलो, ग्रुप और डुएट जबकि मॉडलिंग के लिए किड्स, जूनियर व सीनियर कैटेगरी में ऑडिशन होंगे। चयनित प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले में जगह मिलेगी। प्रोडक्शन हाउस की सुमय्या ने बताया कि ग्रांड फिनाले में बॉलीवुड कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस व अभिनेत्री अंशु वार्ष्णेय निर्णायक रहेंगे। उन्होंने कहा कि बीओडी हाउस व टी-सीरीज के मंच से बच्चों को बड़े प्लेटफार्म तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा। डॉ. राकेश नंदन ने बताया कि विद्यालय विगत 20 वर्षों से शिक्ष...