कौशाम्बी, सितम्बर 29 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद भरवारी के भवंस मेहता विद्याश्रम में सोमवार को नवरात्र के अवसर पर एक दिवसीय नृत्य प्रतियोगिता हुई। शुभारंभ एडवोकेट संदीप सक्सेना निदेशक भवंस मेहता विद्याश्रम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों के बीच कराया गया जिसमें कक्षा छह से आठ तक व कक्षा नौ से 12 तक के बच्चे शामिल रहे। दोनो वर्गों में लगभग सभी कक्षाओं से 69 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के बाद शाम को आये परिणाम के अनुसार कक्षा छ: से आठ तक में आराध्या प्रथम, जान्वी यादव द्वितीय, प्रतीछा व सौम्या तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह कक्षा नौ से 12 तक में प्रगति द्विवेदी प्रथम श्री केसरवानी द्वितीय रौनक मिश्र तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रजनी श्रीवास्तव, साहिवा जरीन, भूमि केसरव...