कन्नौज, मार्च 8 -- तालग्राम, संवाददाता। नगर के एक निजी गेस्ट हाउस में एक शादी समारोह के दौरान डांस को लेकर जमकर बवाल हुआ। जनातियों और बारातियों ने एक दूसरे की पिटाई कर दी। आरोप है कि जनातियों बारात में आए पांच वाहनों के शीशे तोड़ दिए। दोनों पक्षों की मारपीट में दो लोग जख्मी हो गए। गेस्ट हाउस में बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया। शादी में बारातियों की पिटाई से नाराज दूल्हा बिना शादी कार्यक्रम के बारातियों के साथ वापस घर लौट गया। थाना सौरिख के ग्राम चटोरापुर निवासी योगेंद्र वर्मा की पुत्री पूनम की शादी थाना इंदरगढ़ के ग्राम पकड़िया (सिरसा) निवासी शिवम पुत्र बालकराम राजपूत के साथ तालग्राम नगर के एक निजी गेस्ट हाउस में होनी थी। गुरुवार की देर राम दूल्हा ...