गढ़वा, अगस्त 19 -- गढ़वा। सदर थाना अंतर्गत महुलिया गांव में रविवार की रात डांस करने के दौरान 14 वर्षीय सुहानी कुमारी बिजली करंट की चपेट में आने से घायल हो गई। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। बताया गया कि जन्माष्टमी को लेकर बच्चे-बच्चियां डांस कर रहे थे। पिकअप गाड़ी पर जेनरेटर रखा हुआ था। उसमें किसी तरह करंट प्रवाहित हो रहा था। उससे अनजान सुहानी कुमारी का डांस करने के दौरान पिकअप गाड़ी से संपर्क हो गया। उससे वह घायल हो गई। आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...