दुमका, अप्रैल 12 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत डांडो के पाल टोला में चार दिवसीय संकीर्तन का कुंज वर्णन के साथ समापन हुआ। बताते चलें कि प्रमुख कथावाचक व कथावाचिका शांति मंडल (वीरभूम), सरिता देवी (पथरगामा), सुभद्रा दास मंडल (चौबीस परगना), सुमित्रा दास (बीरभूम) के मुखारविंद से तीन दिनों कथा संध्या 4 बजे से रात्रि 2 बजे तक किया गया। जिसमें भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के लीलाओं का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया। शुक्रवार को अंतिम दिन में 10 बजे से कथा में भगवान श्रीकृष्ण के रास लीला का वर्णन करते हुए कथा का समापन किया गया। समापन के साथ-साथ प्रसाद वितरित किया गया तथा डांडो ग्रामीणों ने संकीर्तन सुनने आए श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया गया। जिसका व्यवस्था समस्त ग्रामवासियों के द्वारा देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...