देवरिया, अक्टूबर 1 -- देवरिया। शहर के राघव नगर मोहल्ले में डांडिया में युवकों के बीच हुए मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात मुकदमा दर्ज कर लिया। पांच नामजद व 15 अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरिया लाला के रहने वाले गौरव यादव ने पुलिस को तहरीर दी है। उसने आरोप लगाया है कि 27 सितंबर की रात शहर के राघव नगर में आयोजित डांडिया कार्यक्रम में वह हिस्सा लेने गया था। निकलते समय कुछ युवकों ने उसकी पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने सिंधी मिल कालोनी निवासी सुधांशु तिवारी, नोनिया पट्टी पथरदेवा के आशीष मोदी, नितिश मल्ल, अवनीश कुमार, हर्षित तिवारी व 15 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...