गोरखपुर, सितम्बर 30 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। श्री श्री दुर्गा पूजा व्यापार मंडल समिति के तत्वावधान में असुरन चौराहा पर मंगलवार को डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। उत्साह और उल्लास के बीच गरबा की धुन पर भक्त देर रात तक थिरकते रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं रेलवे कर्मचारी नितेश कुमार शुक्ला, विशिष्ट अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री शीतल मिश्र और एडवोकेट पूजा गुप्ता, डॉ. सरिता सिंह, पंकज बरनवाल, अश्विनी शर्मा, जितेंद्र जायसवाल और रजत मिश्रा मौजूद रहे। बच्चों ने अपने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी को भाव विभोर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...