गाज़ियाबाद, सितम्बर 28 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में आयोजित डांडिया नाइट में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट करने वाले सभी नाबालिग हैं। हालांकि, 'हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। थाना पुलिस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच कर रही है। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में दो दिन पहले डांडिया नाइट का आयोजन किया गया था। सोसाइटी के लोग कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। इस दौरान दूसरी सोसाइटी में रहने वाले कुछ किशोर भी कार्यक्रम में आ गए और डांस करने लगे। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम आयोजित करने वाली सोसाइटी और दूसरी सोसाइटी के किशोरों के बीच डांस को लेकर विवाद हो गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। सोसाइटी के लोगों ने दोनों पक्षों को...