आगरा, सितम्बर 28 -- ताज रॉयल अपार्टमेंट में आयोजित डांडिया नाइट में महिलाओं ने उल्लास और उत्साह के साथ भाग लिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे प्रतिभागियों ने गरबे की ताल पर नृत्य कर शाम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम में आरती जादौन, प्रिया सिंह, सोनम, ममता भारद्वाज, सुनीता गुप्ता और वीनू चौधरी ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। संगीत और ताल पर थिरकते कदमों ने वातावरण को जीवंत बना दिया। सभी ने साथ मिलकर त्योहार की खुशियां मनाईं और एक-दूसरे को बधाई दी। आयोजन को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह नजर आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...