मेरठ, सितम्बर 29 -- मेरठ। एमआईईटी परिसर में पारंपरिक डांडिया महोत्सव आयोजित किया। बागपत बाईपास क्रॉसिंग स्थित कैंपस रंगीन रोशनी, गरबा की थाप पर थिरकते कदमों से गुजरात के उत्सव की छटा बिखेरता नजर आया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, कैंपस निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. हनी तोमर, चीफ प्रॉक्टर डॉ. राणा तोप सिंह पुंडीर, डॉ. संजीव सिंह, डॉ. विनीत अग्रवाल और मीडिया हेड अजय चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्र-छात्राएं पारंपरिक परिधानों में गरबा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ देर रात तक झूमते रहे। डीजे ऐडी के संगीत पर युवाओं ने डांडिया की थाप पर जमकर नृत्य किया। मीडिया हेड अजय चौधरी ने बताया आयोजन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति से युवाओं का जुड़ाव बढ़ाना और उन्हें मनोरंजन के साथ परंपरा...