कोडरमा, सितम्बर 27 -- कोडरमा। महुआ टीवी के सुर संग्राम से अपने सफर की शुरुआत करने वाले और बाद में स्टार प्लस के रियलिटी शो दिल है हिंदुस्तानी व वॉइस ऑफ़ इंडिया के सुपर एइट तक पहुंचने वाले भोजपुरी लोक कलाकार भवानी पांडे आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। गुरुवार की रात झुमरीतिलैया में आयोजित डांडिया नाइट में उनकी आवाज की गूंज ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मूलतः बिहार के जमुई निवासी भवानी पांडे ने लंबा संघर्ष कर यह मुकाम हासिल किया है। "हिंदुस्तान" से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि आज भोजपुरी संगीत अश्लीलता की ओर बढ़ता दिख रहा है, जबकि यह एक शुद्ध लोक संगीत है, जिसकी गहरी जड़ें समाज में हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह पंजाबी लोक संगीत को हिप-हॉप के साथ जोड़कर लोकप्रिय बनाया गया, उसी तरह भोजपुरी फोक को भी हिप-हॉप और फ्यूजन के जरिए नई पहचान...