आगरा, अक्टूबर 1 -- होली पब्लिक जूनियर कॉलेज में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। इसमें छात्र, अभिभावक और शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। आयोजन में रंग-बिरंगी रोशनी, पारंपरिक परिधान और मधुर संगीत ने सबका मन मोह लिया। शुभारंभ चेयरमैन संजय तोमर, प्रशासक श्रेयांक तोमर, अतिथि नरेंद्र पाल और प्रधानाचार्य सोनिका चौहान ने किया। इसके बाद सभी ने गरबा व डांडिया की ताल पर नृत्य किया। संजय तोमर ने कहा कि ऐसे आयोजन भारतीय संस्कृति और सामूहिकता को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ जोड़ी, ऊर्जावान नृत्य, सर्वश्रेष्ठ परिधान और बच्चों के गरबा थीम परिधान पुरस्कार दिए गए। सौरभ निमल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...