रामपुर, अक्टूबर 2 -- रामपुर, संवाददाता। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा एक होटल में डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ दीपा सिंह, डॉ. गीतानंद किशोर कलाल एवं अन्य अधिकारियों द्वारा माँ दुर्गा की प्रतिमा पर दीप प्रज्विल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. गीतानंद किशोर कलाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि शक्ति और आस्था का प्रतीक है। ऐसे आयोजन महिलाओं को एकजुट होने, संस्कृति से जुड़ने और आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करते हैं। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में डांडिया-गरबा की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का समापन मां दुर्गा की सामूहिक आरती और जयकारों के साथ हुआ। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी, डॉ. भावना मौर्य, पूजा गुप्ता...