चतरा, सितम्बर 29 -- चतरा संवाददाता। शहर गौशाला परिसर में धर्मवीर गौशाला दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित डांडिया गरबा नृत्य का चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने उद्घाटन किया गया। मौके पर सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, विधायक प्रतिनिधि अमन यादव, डांडिया गरबा नृत्य अध्यक्ष गंगाधर शास्त्री, सचिव हिमांशु गुप्ता उर्फ हनी, सहसचिव शैलेश शेखर, उपाध्यक्ष अनुराग कुमार, सतीश गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, राकेश कुमार सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक जनार्दन पासवान ने कहा की गौशाला परिषर और बेहतर बनाने के लिए यहां विवाह मंडप एवम अन्य सुविधाओं के लिए दस लाख रूपये देने की अनुशंसा की। कहा कि डांडिया गरबा नृत्य पहले मुंबई में हुआ करता था। अब हमारे शहर में भी नवरात्र के मौके पर डांडिया गरबा नृत्य का धूम मचा...