फिरोजाबाद, अप्रैल 15 -- क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस पर सोमवार को संस्कृति विभाग एवं क्रीड़ा भारती महानगर द्वारा एमजी बालिका इंटर कॉलेज में डांडिया नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिला पदाधिकारियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। आकांक्षा सक्सेना को डांडिया क्वीन चुना गया। राष्ट्रीय मातृशक्ति प्रमुख रीना सिंह, महानगर मातृशक्ति प्रमुख डा. स्नेहलता शर्मा, अंकित अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वंदना सिंह, अर्चना दुबे, अंजू ने अतिथियों का पीत दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। सरगम कला केंद्र के कलाकारों ने सरस्वती वंदना, आरती, राम स्तुति की‌ प्रस्तुति दी। जिन्हें देखकर सभी लोग भाव विभोर हो गए। मातृशक्ति के उत्साहवर्धन के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में महापौर कामिनी राठौर ने प्रतिभाग किया। म्यूजिकल चेयर में प्रथम राउंड में रिचा, द्वि...