नैनीताल, जुलाई 22 -- नैनीताल। परिजनों की फटकार से नाराज मल्लीताल स्थित स्टाफ हाउस क्षेत्र से एक 10वीं का छात्र घर छोड़कर फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद ज्योलीकोट क्षेत्र से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। जानकारी के अनुसार छात्र स्कूल न जाने की जिद पर अड़ा था। इस पर अभिभावकों ने उसे डांट दिया, जिससे नाराज होकर वह घर से निकल गया। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि कुछ घंटों बाद छात्र के ज्योलीकोट क्षेत्र में होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छात्र को सुरक्षित बरामद किया। बाद में मंगलवार को काउंसलिंग के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...