रामपुर, अगस्त 17 -- टांडा। डांट से क्षुब्ध होकर युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी। शनिवार को उसका शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के गांव निवासी 21 वर्षीय युवक को परिवार के सदस्य ने किसी बात को लेकर डांट दिया था। डांट से क्षुब्ध होकर युवक शुक्रवार की रात छत पर बने कमरे में सोने चला गया था। शनिवार की सुबह बेटे को जगाने के लिए उसकी मां गई थी। फंदे से युवक का शव लटका देख उसकी चीख निकल गई। शोर-शराबा होने पर परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वह पांच भाई बहिनों में दूसरे नंबर का था। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि इस घटना से संबंधित उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...