बस्ती, फरवरी 16 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने डांटने पर नाराज होकर घर से निकलने के बाद लापता हो गया। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। बेलगढ़ी निवासी रेनू ने तहरीर में बताया है कि 12 फरवरी को घर के काम को लेकर उन्होंने अपने बेटे विकास चौधरी (15) को डांटा तो वह नाराज होकर कहीं चला गया। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला। कोतवाल ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...