श्रीनगर, अप्रैल 6 -- भागीरथी कला संगम सामाजिक संस्था ने रविवार को पौड़ी चुंगी डांग रोड़ पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान संस्था के सदस्यों द्वारा बोतलें सहित प्लास्टिक एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया। संस्था ने लोगों से शहर में स्वच्छता बनाये रखने की अपील की। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बर्थवाल ने कहा कि सड़क के पास खाली जगहों पर लोगों ने कूड़े का डंपिंग जोन बनाये गये हैं,जिससे जगह -जगह कूड़ा बिखरने लगा है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से जल्द सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने की मांग की है। जिससे शहर में स्वच्छता बनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...