पाकुड़, अक्टूबर 4 -- लिट्टीपाड़ा। एसं प्रखंड के जामजोड़ी पंचायत अंतर्गत डांगापाड़ा गांव में नया ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष रंजन साहा ने फिता काट कर किया। उसके उपरांत गांव में बिजली आपूर्ति चालू हो गई । वहीं रंजन साहा ने बताया कि विधायक हेमलाल मुर्मू के पहल से डांगापाड़ा गांव में नया ट्रांसफॉर्मर बिजली विभाग द्वारा लगाया गया। इस गांव के ग्रामीणों को लंबे समय से बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा था। खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर के कारण गांव अंधेरे में डूबा हुआ था, जिससे बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ ग्रामीणों का आम दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा था। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक यह ने पहल की है। उनके प्रयास से विद्युत विभाग द्वारा गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया। जिसके पश्चात गांव में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। मौके पर...