चम्पावत, सितम्बर 27 -- लोहाघाट ग्राम सभा सुंई पऊ के डुंगरी तोक-कोलीढेक को जोड़ने वाली सड़क बदहाल हो गई है। लोगों ने शीघ्र सड़क ठीक करने की मांग की है। ऐसा नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रधान योगेश ओली, भुवन चौबे, त्रिभुवन तिवारी, राजेश चौबे, सचिन जोशी, गौरव पांडेय और हरीशचंद्र आदि ने बताया कि इस सड़क से गांव के अलावा कई सरकारी कार्यालय जुड़े हैं। लेकिन सड़क खराब होने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि एक वर्ष पूर्व लोनिवि ने सड़क के कुछ हिस्से में डामर किया था। बीडीसी सदस्य गौरव पांडेय और सुधीर चतुर्वेदी ने कहा कि कई बार लोनिवि से सड़क मरम्मत की मांग की गई। लेकिन सड़क ठीक नहीं की जा सकी है। उन्होंने जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है। इधर लोनिवि के ईई हितेश कांडपाल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में...