कन्नौज, नवम्बर 15 -- फोटो 27 सड़क पर जल भराव गुरसहायगंज, संवाददाता। ब्लाक तालग्राम के ग्राम ऊंचा में पानी सप्लाई पाइप लाइन लीकेज होने से मुख्य मार्ग पर जल भराव हो गया है। हजारों लीटर पानी की बर्बादी के साथ ही सड़क पर जल भराव कीचड़ होने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अमोलर मार्ग से ग्राम ऊंचा से तालग्राम वाया बनियानी जाने वाले संपर्क मार्ग पर ग्राम ऊंचा के समीप पानी की टंकी व नलकूप बना हुआ है। इस टंकी से गांव को पानी की सप्लाई की जाती है। पानी की टंकी के समीप अक्सर पाइप लाइन लीकेज होने से जल भराव की समस्या बनी रहती है। पिछले दो दिनों से पाइप लाइन लीकेज हो जाने से पानी सड़क पर भर गया। गांव के मुख्य मार्ग पर सड़क पर जल भराव होने से कीचड़ व गंदगी की समस्या उत्पन्न हो गई है। पेयजल सप्लाई भी दूषित हो रही है। जल भराव के...